हरदोई पुलिस ने कपड़ा कारोबारी को अपहरण कर्ताओं के चंगुल से कराया मुक्त,अपहरणकर्ता पिज़्ज़ा बॉय पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल

हरदोई पुलिस ने कपड़ा कारोबारी को अपहरण कर्ताओं के चंगुल से कराया मुक्त,अपहरणकर्ता पिज़्ज़ा बॉय पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल

यूपी के हरदोई में तीन दिन पूर्व अपहृत हुए कपड़ा कारोबारी को पुलिस ने अपहरण कर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया है।बीते मंगलवार को कार सवार अपहरण कर्ताओं ने कपड़ा कारोबारी का दुकान से घर वापस लौटते समय अपहरण कर लिया था और फरार हो गए थे।अपहरण कर्ताओं ने अपहृत युवक के परिजनों से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।आज अपहरण कर्ता फिरौती की रकम लेने आए थे जहां पुलिस इनका पहले से इंतजार कर रही थी।पुलिस के घेराबंदी करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक अपहरण कर्ता पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी निशानदेही पर अपहृत युवक को पुलिस ने गन्ने के खेत से बरामद किया है।कपड़ा कारोबारी अपहरण का सूत्रधार उसका पड़ोसी निकला जिसने गैर जनपद से अपने साथियों को बुलाकर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था और बीस लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और उसके साथियों की तलाश में जुटी है।

हरदोई जिले में पाली थाना इलाके के वारी गांव के रहने वाले अपहृत रावेंद्र मिश्रा को पुलिस ने अपहरण कर्ताओं  के चंगुल से सकुशल मुक्त कर लिया है।बीते मंगलवार को कपड़ा कारोबारी रावेंद्र मिश्रा अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे।इस दौरान कार सवार अपहरणकर्ताओं ने मारपीट कर उसका अपहरण लिया था और फरार हो गए थे,मौके पर कपड़ा कारोबारी की बाइक,चश्मा और जूते बरामद किए गए थे।इस मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात अपहरण कर्ताओं के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था।अपहरण कर्ताओं ने अपहृत युवक के परिजनों से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।अपहरण कर्ताओं की तलाश में पुलिस की कई टीम लगाई गई थी।लखनऊ एस टी एफ को भी अपहरण कर्ताओं की खोजबीन के लिए लगाया गया था।आज अपहरण कर्ता फिरौती की रकम लेने के लिए आए थे जहां तयशुदा स्थान नकटोरा-पाली मार्ग पर कनकापुर लाल गांव के पास पुलिस पहले से ही उनका इंतजार कर रही थी।अपहरण कर्ताओं के आने पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाराबंकी जिले का रहने वाला विशाल वर्मा नाम का शातिर बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है जबकि उसके साथी पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश की निशानदेही पर अपहृत रावेंद्र मिश्रा को थाना सवायजपुर क्षेत्र में एक गन्ने के खेत से सकुशल बरामद कर लिया है।पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि उसके साथियों की तलाश में कांबिंग की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक कपड़ा कारोबारी रावेंद्र मिश्रा की अपने पड़ोसी रविकांत मिश्रा से पुरानी रंजिश थी। रविकांत मिश्रा ने अपहरण और फिरौती की इस पूरी वारदात की साजिश रची थी।रविकांत लखनऊ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर चुका है,उसने लखनऊ में सिक्योरिटी गार्ड और पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय की नौकरी करने वाले बाराबंकी निवासी अपने साथी विशाल वर्मा को अपने साथ शामिल किया था उसने बाराबंकी के रहने वाले अपने साथियों के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया और अपहरण करने के बाद कारोबारी रावेंद्र को गन्ने के खेत में बांधकर डाल दिया था।आज फिरौती की रकम लेने के लिए यह लोग आए थे इसी के आधार पर पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हुई और फिर इसको गिरफ्तार कर रावेंद्र की बरामदगी की गई है, शेष अपहरण कर्ताओं की तलाश जारी है।बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपहरण कर्ता विशाल वर्मा के खिलाफ अपहरण और लूट के बाराबंकी जिले में कई मामले दर्ज हैं।


Leave a Reply

Required fields are marked *